80 – 99,999 हजार की कीमत में 90–180km की Range में शानदार Electric Scooter
80–99,999 की कीमत में 90–180km की Range में शानदार Electric Scooter
अब जमाना इलेक्ट्रिक बाइक का आ चुका है और लोग पेट्रोल बाइक से दूर भाग रहे हैं ऐसे में लोग देख रहे हैं कि अच्छी कीमत में अच्छी रैंज वाले कौन से स्कूटर सबसे अच्छे हैं आज मैं आपके लिए 4 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी लाया हूं।
जो आपके लिए सही हो सकते हैं और इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हमें पेट्रोल बाइक से इलेक्ट्रिक बाइक पर क्यों जाना चाहिए इससे हमें क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है। इस बारे में हम पूरी जानकारी जानने वाले हैं।
पेट्रोल बाइक के फायदे और नुकसान
यदि बात करें हम पेट्रोल बाइक की तो पेट्रोल बाइक फायदेमंद हो सकती है लेकिन पेट्रोल बाइक में खर्च बहुत अधिक होता है।
हालांकि आपको कम कीमत में पेट्रोल बाइक में अच्छे मॉडल देखने को मिलते हैं लेकिन जब हम एक नई बाइक लेते हैं तो हमें उसकी किस्त के साथ-साथ उसमें पेट्रोल भी डलवाना होता है इससे वह हमें ज्यादा महंगी पड़ती हैै।
अगर आपके पास 1 महीने का बजट एक गाड़ी के लिए ₹3000 तक का निकाल सकते हैं और यदि आप एक पेट्रोल बाइक लेते हैं और आप उसकी महीना किस्त ₹3000 रखते हैं और जब आप उस गाड़ी को चलाते हैं और महीने में आप लगभग 3000 का पेट्रोल खर्च हैं।
तो आपको महीना एक पैट्रोल बाइक के लिए ₹6000 तक खर्च करना पढ़ता है।
और आज के समय में पेट्रोल बहुत महंगा हो रहा है और मान लीजिए कि आपकी गाड़ी ₹100 के पेट्रोल में 65 किलोमीटर का एवरेज देती है।
और आप हर साल अगर अपनी बाइक से 30,000 किलोमीटर का सफर तय करते हैं तो आपकी गाड़ी 1 साल में ₹40500 का पेट्रोल खर्च करती है और उसमें गाड़ी की किस्त सर्विस और अन्य मेंटेनेंस चार्ज आप अलग से जोड़ सकते हैं।
लेकिन पेट्रोल बाइक में हमें फायदा यह होता है कि हम जब भी चाहे उसमें पेट्रोल डालकर कहीं भी जा सकते हैं और कितना भी लंबा सफर आसानी से तय कर सकते हैं।
और हमें कहीं भी ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है और कहीं भी अगर गाड़ी बंद हो जाती है तो हम उसमें पेट्रोल डलवा कर जल्दी ही अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक के फायदे और नुकसान
आज के दौर में लोग पैट्रोल की महंगाई से दूर होने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक को अपना रहे हैं अब जमाना इलेक्ट्रिक बाइक का आ रहा है।
इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कहीं सारे मॉडल देखने को मिल रहे हैं और लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं हालांकि इनकी कीमत पेट्रोल बाइक से काफी अधिक है लेकिन इन से फायदा भी उतना ही है।
पेट्रोल बाइक में आपको डबल खर्चा करने की जरूरत है लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक को आप केवल सिंगल खर्च में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो आप जो पेट्रोल बाइक पर महीने भर में जितने पैसे पेट्रोल पर खर्च करते हैं उसी पैसे के हिसाब से आप महीने की किस्त रख सकते हैं और अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को पैट्रोल भरवाने के पैसों में फ्री कर सकते हैं।
मान लीजिए आपका पेट्रोल बाइक महीने का ₹3000 का पेट्रोल खर्च करता है तो आप ₹3000 की किस्त में एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं और कुछ महीनों की किस्त देकर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को फ्री भी कर सकते हैं।
यानी एक तीर से दो निशाने आपकी गाड़ी भी फ्री हो जाएगी और उसमें पेट्रोल भी बतना नहीं पड़ेगा।
यदि आपका रोजाना ऑफिस आना जाना होता है तो आपके लिए इलेक्ट्रिक बाइक एक शानदार रोल निभा सकती है।
और कम खर्च में आप अधिक आनंद ले सकते हैं कोई ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं है उसमें पेट्रोल भरवाने की जरूरत नहीं है।
लेकिन अगर आप कोई लंबा सफर तय कर रहे हैं तो आपको उसे उसकी रेंज के अनुसार हर बार चार्ज करने की जरूरत होगी और वह चार्ज होने में 2 से 3 घंटे तक का समय लेती है।
लंबा सफर तय करने के लिए आपको बाइक में बड़े-बड़े मॉडल देखने को मिल जाएंगे।
आप अपने बजट के अनुसार अच्छी क्वालिटी के मॉडल ले सकते हैं।
यहां पर मैं आपको 80 हजार से 99,999 तक के शानदार स्कूटर के बारे में बताने वाला हूं इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।
82–99,999 की कीमत में 90 से 180km की Range में शानदार Electric Scooter
No. 1: Okinawa praise Pro
ओकीनावा स्कूटी का यह प्राइस प्रो मॉडल लोगों को बेहद पसंद आ रहा है काश करके यहां उन लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है जो लोग प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर का सफर तय करते हैं और रोजमर्रा की जिंदगी का गुजारा करते हैं।
यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिनका बजट भी कम है और खर्च अधिक है। तो यह स्कूटी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।
Okinawa Praise Pro स्कूटी की ऑन रोड कीमत 87000 है और इसकी रेंज 90 से 100 किलोमीटर के बीच में है और इसकी टोप रफ्तार कंपनी की तरफ से 58 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन यह 65 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा आराम से चल सकती है।
On road Price: 87,000
Charging range: 88km से 95km / charge
Company top Speed: 58kmph
Battery capacity: 2.0 kwh
Motor Power: 2500 w
Charging Time: 3–4 Hours
Load Carrying Capacity: 150 kg
Motor Warranty: 3 Years - 30000 km
Battery Warranty: 3 Years
No. 2: Okhi 90
जहां ओकिनावा कंपनी का ही एक लेटेस्ट मॉडल है जो काफी दमदार है और इसकी रेंज भी काफी अच्छी है।
इसकी कीमत ओकीनावा प्राइस ऑफ करो क्यों बच्चे अधिक है साथ ही इसकी रेंज और speed भी ज्यादा है
और Okinawa एक भरोसेमंद कंपनी हैं और मार्केट में इसके स्कूटर काफी पसंद कीये जा रहे हैं।
यदि बात करें Okhi 90 के फिचर्स की तो इसके महत्वपूर्ण फिचर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
Okinawa Okhi 90 स्कूटी की ऑन रोड कीमत 1,21,000 है और इसकी रेंज 160 किलोमीटर है और इसकी टोप रफ्तार कंपनी की तरफ से 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा आराम से चल सकती है।
On road Price: 1,21,000
Charging range: 160km से 170km / charge
Company top Speed: 80–90kmph
Battery capacity: 3.6 kwh
Motor Power: 3800 w
Charging Time: 1Hours 80% चार्ज और 3-4 घंटे में फूल चार्ज
Load Carrying Capacity: 250 kg
Motor Warranty: 3 Years
Battery Warranty: 3 Years
No. 3: ola s1
ओला s1 एक दमदार स्कूटर के नाम से जाना जा रहा है इसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह कम कीमत में ज्यादा फायदे दे रहा है।
जहां दूसरी कंपनियां ज्यादा कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम फिचर्स दे रही है वही ओला कंपनी अपने स्कूटर में कम कीमत में ज्यादा फिचर्स दे रही हैं।
ओला कंपनी 99,999 हजार में स्कूटर में 90 से 100 की स्पीड और 180 किलोमीटर की रेंज दे रही है वहीं दूसरी कंपनियां इससे अधिक की कीमत लेकर भी Ola के जैसे फिचर्स नहीं दे रही है।
आप ओला s1 scooter की कीमत और उसकी फिचर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं और अन्य कंपनियों के स्कूटर से उसकी तुलना कर सकते हैं।
On road Price: 99,999
Charging range: 181km / charge
Max Speed: 115 kmph
Battery capacity: 3.97 KWH
Motor Power: 8.5 kw
Charging Time: 6 Hours 30 minutes
Load Carrying Capacity: 250 kg
Motor Warranty: 3 Years
Battery Warranty: 3 Years
No. 4: Hero Electric Optima
अगर आप अपनी लाइफ में जल्दबाजी से दूर है तो आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा स्कूटर काफी फायदेमंद हो सकता है इसकी कीमत भी काफी कम है और स्कूटर दिखने से लेकर और इसकी स्पीड भी लगभग अच्छी है।
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा के स्कूटर में आपको कम प्राइस में अच्छी क्वालिटी मिल सकती है।
यहां पर आपको 62 से 77000 के स्कूटर में 45 की top Speed और 140 किलोमीटर की एक बार चार्ज होने पर रेंज दी जा रही है।
अगर आपकी जिंदगी में जल्दबाजी के साथ कोई काम नहीं है और आप का रोज ऑफिस आना जाना लेट होता है तो आपके लिए यह स्कूटर काफी फायदेमंद हो सकता है।
इसके फीचर्स की लिस्ट यहां नीचे देख सकते हैं और अपने अनुसार इसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
On road Price: 62,000 से 77,000
Charging range: 140km / charge
Top Speed: 45 kmph
Battery capacity: 51.2v / 30 AH
Motor Power: 1200 w
Charging Time: 4–5 Hours
Load Carrying Capacity: 120 kg
Motor Warranty: 3 Years
Battery Warranty: 3 Years
तो ये थे 4 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जो आज के समय में लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जा रहें हैं उम्मीद है आपको यह जरूर पसंद आएंगे।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में 'शेयर' करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे 'कमेंट' करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें