अनोखी सेटिंग एक हस्त मोबाइल स्क्रीन
एंड्राइड फोन की स्क्रीन छोटी करें one handed mode चालू करें?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एंड्रॉयड फोन की एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। किसके बारे में लगभग कहीं सारे लोग नहीं जानते हैं।

एंड्राइड की यह सेटिंग बहुत अनोखी है, और आपके मोबाइल स्क्रीन के बुरे वक्त में काम आने वाली है।
जब आपका एंड्राइड फोन कहीं पर गिर जाए और उसकी Screen किसी एक सिरे से टुट जाए या काम करना बंद कर दे। तो आप इस सेटिंग को यूज करके अपनी डिवाइस की स्क्रीन को छोटा कर सकते हैं, और बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन को यूज कर सकते हैं।
हमारे मोबाइल फोन की सेटिंग ऐसे वक्त में टूट जाती है, जब हमारे पास नई स्क्रीन डलवाने के लिए पैसे नहीं होते हैं।
और ऐसे में यदि हमारे डिवाइस की स्क्रीन एक सिरे से टूट जाती है। तो हम ना ही फोन अच्छे से यूज कर सकते हैं, और ना ही सक्रिन अच्छे से काम करने के कारण हम कोई काम कर पाते हैं।
मेरे साथ भी एक बार कुछ ऐसा ही हुआ की मेरे एंड्राइड फोन की स्क्रीन भी गिरने के कारण ऊपर के एक सिरे से टूट चुकी थी। और काम करना बंद हो गई।
तो मैंने उस सेटिंग का उपयोग करते हुए अपने डिवाइस की स्क्रीन को छोटा कर लिया। और बड़ी आसानी से मैंने अपने फोन को यूज किया और बहुत सारे काम किए।
तो आप भी इस सेटिंग का उपयोग करके अपने एंड्रॉयड डिवाइस की स्क्रीन साइज को छोटा कर सकते हैं। और एंड्राइड फोन में नई स्क्रीन डलाने तक आप बड़ी ही आसानी से अपना फोन यूज कर सकते हैं।
और हम जिस सेटिंग कि बात कर रहे हैं उसे एक हस्त या अंग्रेजी में one-handed सेटिंग के नाम से जाना जाता है।
एंड्राइड फोन में one-handed सेटिंग ऑन कैसे करें?
नंबर 1ः अपने एंड्रॉयड डिवाइस में सेटिंग ऐप ओपन करें।
नंबर 2ः सेटिंग में जाने के बाद सबसे नीचे की ओर स्क्रोल करें।
नंबर 3ः यहां पर आपको एक हस्त या अंग्रेजी में one-handed के नाम से एक सेटिंग दिखाई देगी। इस पर क्लिक करें।

नंबर 4ः अब अगले पेज में आपके पास तीन से चार ऑप्शन होंगे नीचे स्क्रीनशॉट में देखें

आप यहां पर कीबोर्ड, पासवर्ड कीबोर्ड और एक हाथ का कीबोर्ड भी यहां से ऑन ऑफ कर सकते है। और छोटा बड़ा कर सकते हैं।
और अपने पूरे डिवाइस की छतरी को छोटा करने के लिए सबसे नीचे वाला मिनी स्क्रीन लाने के लिए जेस्चर ऑप्शन को ऑन करना है।
फिर आपके सामने एक पॉपअपविंडो ओपन होगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आप मिनी स्क्रीन को अपने डिवाइस में बाहर कैसे ला सकते हैं। जैसा कि आप नीचे gif में देख सकते हैं।
तो जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं इसी तरह आपको भी एक तरीका बताया जाता है। जिसकी मदद से आप मिनी स्क्रीन ला सकते हैं।
यहां पर बताएगा तरीका आपके फोन के लिए थोड़ा अलग हो सकता है।
फिर आप ठीक है पर क्लिक करके इसे बंद कर दें और फिर आप बताए गए तरीके के अनुसार अपने डिवाइस की स्क्रीन को छोटा कर सकते हैं और बड़ी ही आसानी से अपनी स्क्रीन को किसी भी कोने में रख सकते हैं और अपने डिवाइस की टूटी हुई स्क्रीन में भी फोन को यूज कर सकते हैं।
Good jankari
जवाब देंहटाएं