BOB: बीना ATM Card के ATM से पैसे कैसे नीकालें
Bank Of Baroda: बीना ATM Card के ATM से पैसे कैसे नीकालें?
क्या आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बारे में सोच रहे हैं। और आप नहीं जानते, कि यह आप कैसे कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, कि कैसे आप एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं।

दोस्तों आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में हम अपने मोबाइल फोन से ही बहुत कुछ कर सकते हैं, मोबाइल फोन की वजह से हम कहीं काम घर बैठे ही कर सकते हैं।
तो कई जगहों पर मोबाइल फोन से ही किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं, और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सकते हैं।
दोस्तों आज हम बैंक ऑफ़ बडौदा की एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के बारे में जानने वाले हैं। तो आइए जानते हैं।
BOB: बिना ATM Card के ATM से पैसे कैसे निकाले?
दोस्तों पहले यह आसान नहीं था, यह तब आसान हुआ जब बैंक ऑफ बरोड़ा का एप्स लांच हुआ है।
मैं बात कर रहा हूं बैंक ऑफ बड़ौदा के M-connect एप्स के बारे में जिसके बारे में आप जानते ही होंगे।
यदि आप नहीं जानते हैं, तो जान लीजिए की बैंक ऑफ बड़ौदा ने एम कनेक्ट अपने ग्राहकों के लिए बनाया है। यह पूरी तरह सुरक्षित है, और आप इसमें बहुत सारे काम निपटा सकते हैं।
जैसेः एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना, चेक बुक के लिए अप्लाई करना, एटीएम पिन बनाना या चेंज करना या किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना और भी बहुत सारे काम आप यहीं से कर सकते हैं।
लेकिन इससे पहले आपको m-connect में रजिस्ट्रेशन करना होगा, एम कनेक्ट में रजिस्ट्रेशन करने के बारे में आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं।
और यदि आप किसी समस्या के चलते बैंक ऑफ बड़ौदा के एम कनेक्ट एप्स में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं या आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है। तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में जाकर अपना एम कनेक्ट एप्स बैंक ऑफ बड़ौदा कर्मचारियों से चालू करवा सकते हैं।
तो एम कनेक्ट एप्स में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप m-connect में लॉगिन कर ले, और अब नीचे की स्लाइड में पढ़ें।
(BOB) बिना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले?
नंबर 1ः बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए Bank Of Baroda की एटीएम मशीन पर जाएं।
नंबर 2ः अपने मोबाइल डिवाइस में m-connect एप्लीकेशन खोलें, और उसमें एप्लीकेशन पासवर्ड के जरिए लॉग इन कर ले।
नंबर 3ः m-Connect में लॉगइन होने के बाद Cash On Mobile विकल्प पर क्लिक करें।
नंबर 4ः अब अगले पेज में आप एटीएम मशीन से कितने पैसे निकालना चाहते हैं, उतना अमाउंट दर्ज करें।

फिर नीचे Remarks ऑप्शन में Deposit या Cash टाइप करें, फिर Proceed पर क्लिक करके आगे बढ़े।
नंबर 5ः फिर अगले पेज में आपको बताया जाएगा, कि आपने कितना अमाउंट दर्ज किया है। और आप उससे अधिक एटीएम से नहीं निकाल सकते हैं।
फिर नीचे की ओर कंफर्म पर क्लिक करके आगे बढ़े।
नंबर 6ः कंफर्म पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होता है। इसमें आपको अपना m-connect एमपिन डालना है। जिसे आपने m-connect पर रजिस्ट्रेशन करते समय चार अंको का Mpin बनाया था। उसे दर्ज करें।

और Mpin दर्ज करने के बाद OK पर क्लिक कर ले, अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
नंबर 7ः इस पेज में आपको 6 अंकों की एक ओटीपी दिखाई देती है। इस ओटीपी का उपयोग आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए करेंगे, इसीलिए इस ओटीपी को याद रखें।

ध्यान देंः इस ओटीपी की वैलिडिटी 15 मिनट तक की ही रहती है, और 15 मिनट के अंदर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से इस ओटीपी के जरिए पैसे निकालने हैं।
इसलिए जब आप मोबाइल की मदद से एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं, तो आप यह काम एटीएम के पास जाकर ही करें। ताकि आप 15 मिनट के अंदर एटीएम से इस ओटीपी के जरिए पैसे निकाल सके।
नंबर 8ः अब एटीएम मशीन के पास जाएं, और एटीएम मशीन में Cash On Mobile विकल्प पर क्लिक कर लीजिए

नंबर 9ः अब एटीएम मशीन में अपनी Language चुने, यदि आप हिंदी में चुनना चाहते हैं, तो हिंदी में रख सकते हैं। या आप अंग्रेजी चुन सकते हैं।
नंबर 10ः अब अगले पेज में आपको वह 6 अंको
की ओटीपी डालनी है, जो हमें m-connect पर एटीएम से पैसे निकालने के लिए दी गई थी।

तो उस 6 अंको की ओटीपी को यहां दर्ज करें, और Press If Correct पर क्लिक करें।
नंबर 11ः फिर अगले पेज में आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए अमाउंट दर्ज करना है।

और यहां पर आपको अमाउंट वही दर्ज करना है, जो आपने m-connect पर एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए अमाउंट दर्ज किया था। फिर Correct ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
तो Correct ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप कुछ समय प्रतीक्षा करें, और फिर आपको एटीएम मशीन आपने जो अमाउंट दर्ज किया है। वह अमाउंट निकाल कर आपको दे देगी। इसके साथ ही आपको रसीद प्रिंट करके भी दे दी जाएगी।
तो ऐसे आप एटीएम मशीन से अपने मोबाइल फोन की मदद से पैसे निकाल सकते हैं। यदि आप कभी अपना एटीएम घर पर ही भूल जाते हैं, तो आप यह तरीका अपना सकते हैं, और कहीं पर भी बिना एटीएम कार्ड के मोबाइल की मदद से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में 'शेयर' करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे 'कमेंट' करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।
यह भी पढ़ेंः " मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप | 6 बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिटर "
" Mobile se photo ka background cut/change kaise kare "
" YouTube Channel par profile/Cover Photo kaise lagaye "
" मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप | बस 2 मिनट सभी वायरस गायब "
" youtube vedio पर फोटो थंबनेल कैसे लगाए "
यह भी पढ़ेंः " मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप | 6 बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिटर "
" Mobile se photo ka background cut/change kaise kare "
" YouTube Channel par profile/Cover Photo kaise lagaye "
" मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप | बस 2 मिनट सभी वायरस गायब "
" youtube vedio पर फोटो थंबनेल कैसे लगाए "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें