(BOB) M Connect में Registration कैसे करें
Bank of Baroda M-connect एप्स में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
नमस्कार मैं दुर्गेश नायक एक बार फिर आपका स्वागत करता हूं मेरे ब्लॉग Sikhoinall में और आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं।
कि आप Bank of Baroda M-connect में रजिस्ट्रेशन कैसे करें और यदि आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। तो आप इस समस्या को हल कैसे कर सकते हैं, इस बारे में भी हम बड़े ही विस्तार से जानने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों m-connect बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से दी गई अपने ग्राहकों को एक सुविधा है। इसके जरिए आप बहुत सारे काम अपने घर से ही कर सकते हैं। जैसे चेक बुक के लिए अप्लाई करना, पासबुक के लिए अप्लाई करना, एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना या और भी बहुत कुछ जैसे लोन वगैरह यहां पर देख सकते हैं कि आप को लोन मिल सकता है, या नहीं। और आप इस ऐप से किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
और इसके साथ ही आप इस ऐप के जरीए बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं। जी हां बहुत ही कमाल का यह ऐप्स है। इसकी हर खूबी मैं आपको अलग-अलग पोस्ट में बताते जाऊंगा।
यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए, और हमारा या ब्लॉग आपको पसंद है। तो इसे सब्सक्राइब जरूर करें, और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। और उन्हें भी कुछ जानने में मदद करें ऑनलाइन पैसे कमाने से लेकर बहुत सारे पोस्ट यहां पर मैं डालता रहता हूं।
तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए, और उन्हें भी कुछ ऑनलाइन कमाने के लिए या ऑनलाइन इंटरनेट जानकारी के बारे में जानने के लिए उत्साहित कीजिए।
तो चलीए अब हम जानते हैं, कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा m-connect में रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली कैसे कर सकते हैं, और बहुत सारे काम को आसान कैसे बना सकते हैं।
(BOB) M-connect में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
नंबर 1ः सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं, और (BOB) M-connect ऐप्स को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर ले।
एम कनेक्ट एप्स को डिवाइस में इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें।
फिर वह कुछ ऐक्सेस मांगता हैं, तो उसे ऐक्सेस करने की अनुमति दें।
नंबर 2ः अब यदि आप अपने डिवाइस में 2 सिम कार्ड का उपयोग करते हैं, तो वह सिम कार्ड चूने जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हैं।
फिर Confirm पर क्लीक करें, और आगे बढ़े।
नंबर 3ः अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर m-connect पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए Register Now पर क्लिक करें।
नंबर 4ः अब अगले पेज में आपको बताया जाएगा, कि आपको इससे आगे डेबिट कार्ड, अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी। फिर आगे बढ़ने के लिए Proceed पर क्लिक करें।
नंबर 5ः अब अगले पेज में आपके सामने तीन ऑप्शन Show होंगे।
(A) मैं आपको अपने बैंक ऑफ बरोड़ा के डेबिट कार्ड के जो नंबर है। उन नंबर मैं लास्ट के 6 अंक पहले वाले बॉक्स में डालने हैं।
(B) दूसरे वाले बॉक्स में आपके डेबिट कार्ड की जो समाप्ति तिथि है, वह डालनी है। जो आपको डेबिट कार्ड पर देखने को मिल जाएगी।
(C) और फिर तीसरे नंबर मैं आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर डालने हैं। बैंक अकाउंट नंबर 14 अंक के होते हैं, जो आप जानते ही होंगे। कि आपके बैंक अकाउंट नंबर क्या है।

फिर नीचे सबमिट -(Submit) पर क्लिक करें, और आगे बढ़े।
नंबर 6ः अगले पेज में आपको बताया जाएगा, कि आपका मोबाइल रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली हो रहा है। अब आपको वहां पर यह बताया जाएगा, कि आपको आगे क्या करना है।
तो आगे बढ़ने के लिए नीचे Proceed पर क्लिक करें, और आगे बढ़े।
नंबर 7ः अगले पेज में आपको एक एप्लीकेशन पासवर्ड बनाना है।
पहले Option में आप अपने अनुसार जो एप्लीकेशन पासवर्ड बनाना चाहते हैं, वह बनाए। फिर वापस वही पासवर्ड को नीचे Option में कंफर्म करें में दर्ज करें। और आगे बढ़ जाए।
ध्यान देंः यह एप्लीकेशन पासवर्ड आपको हमेशा याद रहना चाहिए। क्योंकि आप जब भी यह एप्लीकेशन खोलेंगे, तो आपको इस पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इस पासवर्ड के बिना आप एप्स में लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
यहां तक कि यदि आपका डिवाइस खराब हो जाता है, तो आप अन्य डिवाइस में भी एम कनेक्ट में लॉगइन करने के लिए इन्हीं पासवर्ड का उपयोग करें।
एप्लीकेशन पासवर्ड बनाने के बाद और आगे बढ़ने के बाद आपके सामने बैंक ऑफ बड़ौदा एम कनेक्ट की कुछ निजी शर्तें ओपन होती है, उन्हें Agree पर क्लिक करके सहमति दें और आगे बढ़े।
नंबर 8ः तो जब आप आगे बढ़ेंगे, तो आपको ओटीपी के जरिए एक Mpin प्राप्त होगा, जो 4 संख्याओं का होता है। उसे अगले पेज में सबसे ऊपर Option में दर्ज करें।
फिर नीचे दो बॉक्स में अपने लिए एक Mpin बनाए। जो आपको पसंद हो, और वह आपको हमेशा याद भी रहना चाहिए।
क्योंकि जब आप m-connect पर कोई भी काम सबमिट करेंगे, या कुछ भी करेंगे तो आपको यह Mpin वहां डालना होगा।
तो आप एक एमपिन बनाए और फिर नीचे वापस कंफर्म करने के लिए वही एमपिन दर्ज करें।

अपना एमपिन तैयार करने के बाद नीचे कन्फर्म पर क्लिक करें और आप एम कनेक्ट पर लॉगिन हो जाएंगे।
ध्यान देंः आपको एप्लीकेशन पासवर्ड और एमपिन दोनों हमेशा याद रखने है। क्योंकि लॉगइन करने के लिए आपको एप्लीकेशन पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। और m-connect पर जैसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए या कोई भी काम सबमिट करने के लिए आपको एमपिन की जरूरत पड़ेगी। तभी आप उस काम को सक्सेसफुली कर पाएंगे। इसीलिए इन दोनों को याद रखना आपके लिए बहुत जरूरी है।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में 'शेयर' करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे 'कमेंट' करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।
यह भी पढ़ेंः " मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप | 6 बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिटर "
" Mobile se photo ka background cut/change kaise kare "
" YouTube Channel par profile/Cover Photo kaise lagaye "
" मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप | बस 2 मिनट सभी वायरस गायब "
" youtube vedio पर फोटो थंबनेल कैसे लगाए "
यह भी पढ़ेंः " मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप | 6 बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिटर "
" Mobile se photo ka background cut/change kaise kare "
" YouTube Channel par profile/Cover Photo kaise lagaye "
" मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप | बस 2 मिनट सभी वायरस गायब "
" youtube vedio पर फोटो थंबनेल कैसे लगाए "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें