Jio Mobile Phone Me Photo Se (Slideshow) Video Kaise Banaye?
नमस्कार एक बार फिर आपका स्वागत है, हमारे ब्लॉग SikhoinAll में और आज के इस पोस्ट में हम 'Jio Mobile Phone में Photo से Video' कैसे बनाएं? इस बारे में जानने वाले हैं। तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें।
जियो फोन छोटा कीपैड 4G फोन है, जो आम लोगों के लिए इंटरनेट कनेक्शन का एक अच्छा जरिया है। और कम कीमत में लोग इसकी वजह से इंटरनेट कनेक्शन यूज कर सकते हैं, वह भी 4G डाटा स्पीड के साथ! इसमें इतने सॉफ्टवेयर नहीं है। लेकिन 4G इंटरनेट कनेक्शन होने के कारण आपको इसमें कहीं सारी सुविधाएं Online मिल जाती है।
और इसी 4G इंटरनेट कनेक्शन की वजह से आप ऑनलाइन बहुत कुछ कर सकते हैं। आज आप इस पोस्ट में जानेंगे, कि आप अपने जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बना सकते हैं? और उसमें पसंदीदा म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं।
'Jio Mobile Phone में Photo से Video' कैसे बनाएं?
Step 1: इसके लिए अपने जियो फोन में ब्राउज़र ऐप ओपन करें।
Step 2: अब ब्राउज़र सर्च बार में clideo.com टाइप करें, और Clideo साइट पर विजिट करें।
Step 3: फिर यहां अपने फोटो से वीडियो बनाने के लिए Slideshow पर क्लिक करें।
Step 4: फिर Choose Files पर क्लिक करें, और अपने Jio Phone कि गैलरी से फोटो चुनें, और यहां अपलोड करें।
Step 5: फिर आपका फोटो Clideo साइट पर अपलोड होगा, और आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको अपना फोटो दिखाई देगा, जिसे आपने यहा लाने के लिए चुुुुना था। और Slideshow Video में अपने एक से अधिक फोटो जोड़ने के लिए Add More Files विकल्प पर क्लिक करें।
इसकी मदद से आप जितने चाहे उतने फोटो यहां अपलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप फोटो के साथ वीडियो भी जोड़ सकते हैं, यानी अपने फोटो के साथ वीडियो को भी स्लाइड शो वीडियो में जोड़ सकते हैं।
Step 6: फिर अपने फोटो वीडियो के लिए म्यूजिक जोड़ने के लिए Add Audio पर क्लिक करें।
और अपने ऑडियो लाइब्रेरी से अपना पसंदीदा गीत चुने, और उसे Clideo साइट पर ले आए।
Step 7: और फिर अपने इस फोटो और वीडियो का Slideshow वीडियो बनाने के लिए Create ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर कुछ समय तक प्रतीक्षा करें, और आपका वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा।
Step 8: अब उस वीडियो को अपने जिओ फोन गैलरी में डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें।
और आपका 'जिओ फोन से फोटो का वीडियो बनाएं' वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा। यानी आपके फोटो का Slideshow वीडियो बन जाएगा, और उसमें म्यूजिक भी ऐड हो जाएगा। और वह बनकर आपके जिओ फोन गैलरी में सेव हो जाएगा।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में 'शेयर' करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे 'कमेंट' करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।
यह भी पढ़ेंः " मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप | 6 बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिटर "
" Mobile se photo ka background cut/change kaise kare "
" YouTube Channel par profile/Cover Photo kaise lagaye "
" मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप | बस 2 मिनट सभी वायरस गायब "
" youtube vedio पर फोटो थंबनेल कैसे लगाए "
Video create hone ke baad video thik se nahi calta hai.. kyon?
जवाब देंहटाएं