Video Par photo Kaise Lagaye (Mobile Phone Me)
video me photo kaise add kare (बेस्ट 3 ऐप्स)
वीडियो पर अपना फोटो कैसे लगाये? नमस्कार मैं दुर्गेश नायक और आप देख रहे हैं Sikhoinall और आज के इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं, कि mobile phone से वीडियो पर अपनी फोटो कैसे लगाये।
तो दोस्तों आज की पोस्ट में आपको 3 ऐसे शानदार सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हूं, जिनकी मदद से आप अपने वीडियो पर सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि वीडियो की क्वालिटी बढा सकते हैं। किसी भी वीडियो की आवाज को कट करना और उसकी जगह अपनी आवाज सेट करना, audio आवाज में परिवर्तन करना, वीडियो कट करना या जोइन्ट करना, कलर फुल text लिखना, या अन्य संभवत कार्य आप यहां पर जो मैं आपको बताने वाला हूं उन सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन से कर सकते हैं।
और यही नहीं आप इन सॉफ्टवेयर को अपने एंड्रॉयड फोन में भी बड़ी आसानी से यूज कर सकते हैं, इसके लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत नहीं है। आप अपने अच्छे खासे एंड्रॉयड फोन में इन सॉफ्टवेयर को चला सकते हैं, और अपने वीडियो पर अपना फोटो लगा सकते हैं, या अन्य एडिटींग कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें, और पढ़ने का आनंद लें और जानिए कि कैसे आप अपना फोटो वीडियो पर लगा सकते हैं।
वीडियो पर अपनी फोटो कैसे लगाएं - (video par apni photo kaise Lagaye)
1. kinemaster: दोस्तों आज के दौर में kinemaster के बारे में सभी जानते हैं, और यदि आप नहीं जानते हैं। तो जान लीजिए मोबाइल फोन में वीडियो एडिटिंग करना, वीडियो ऑप्टिमाइज करना, वीडियो पर फोटो लगाना, वीडियो को कट करना और बहुत ही शानदार तरीके से वीडियो अनुकूलित करना है। तो kinemaster से अच्छा apps आपको मोबाइल के लिए नहीं मिलेगा।

हालांकि इसमें एक कमी है। वह यह है, की यह आपके द्वारा edit किए गए वीडियो में अपना वाटर मार्क छोड़ता है।
उदाहरणः Made with kinemaster
वैसे इस वाटर मार्क से आपके वीडियो पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन फिर भी यदि आप इस वाटर मार्क को अपने वीडियो से निकालना चाहते हैं। तो आपको इसे हटाने के लिए हर महीने kinemaster को पैसे देने होंगे।
यदि आप एक यूट्यूब पर है, और वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं। तो आप वाटर मार्क हटाना चाहेंगे। और उसकी जगह अपना लोगो लगाना चाहेंगे। तो आप इसे खरीद सकते है, और kinemaster का वाटर मार्क अपने वीडियो से निकलवा सकते हैं।
2. PowerDirector: काइन मास्टर से नीचे है लेकिन पावर-डायरेक्टर भी काफी अच्छा Software application है। आप इससे भी काफी अच्छी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, अपने वीडियो पर किसी भी तरह का फोटो लगा सकते हैं। या kinemaster की तरह लगभग सभी editing कर सकते हैं।

Google play store पर इस ऐप के बारे में और अधिक जान सकते हैं जैसे उपयोगकर्ता इसके बारे में क्या लिखते हैं, और यह App कैसे काम करता है इस बारे में अधिक जानकारी के लिए play store पर इस ऐप्लिकेशन के बारे में पर क्लीक करके अधिक जानकारी पा सकते हैं। और इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।
3. VN Video Editor: इस ऐप के बारे में मुझे हाल ही में पता चला है।
इसकी रेटिंग और समीक्षाएं देखने के बाद मुझे लगा, कि यह एप भी काफी अच्छा है। और यह काफी लोगों को मदद गार भी लगा है। और आप लगभग इससे बहुत अच्छा क्वालिटी पूर्ण वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, फोटो लगा सकते हैं या कहीं सारी एडिटिंग एक ही ऐप मैं कर सकते हैं।

दोस्तों आपको यह ऐप बहुत पसंद आएगा, आप इसे भी एक बार यूज करके देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: " मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप | 6 बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिटर "
" अपने वीडियो को यूट्यूब खोज में उच्च रैंक प्राप्त कैसे करवाएं "
" YouTube Se Paise Kaise Kamaye (लाखों कमाने का मौका) "
" गूगल पर भूलकर भी यह 6 कीवर्ड कभी ना खोजें | निजी सुरक्षा टिप्स "
" Mobile और Computer से अपनी आंखों की सुरक्षा कैसे करें "
दोस्तों उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तीनों सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बहुत पसंद आएंगे। और इनकी मदद से आप अपने वीडियो पर फोटो भी लगा पाएंगे, और इसके साथ ही कहीं सारी एडिटिंग इफैक्ट्स अपने वीडियो पर डाल पाएंगे। जिससे वीडियो काफी क्वालिटी पूर्ण बनेगा, और आप जिसके साथ अपनी वीडियो शेयर करेंगे उनको वीडियो बहुत पसंद आएगा।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और अगर पोस्ट पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके और हमें कमेंट करें कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment बॉक्स में हमें बताएं।
मुझे जियो फोन अपना विडियो बनाना है
जवाब देंहटाएंBheRARAM SIYAG
जवाब देंहटाएंtnx
जवाब देंहटाएं