Daily Hunt par News Post Publish Kaise Kare, महीने 5,000 कमाए
Daily Hunt पर News Post Publish कैसे करें
आप जिसकी तलाश कर रहे हैं, यह वही पोस्ट है। जी हां आज इस पोस्ट में आप "Daily Hunt पर न्यूज Post Publish कैसे करें" इस बारे में जानने वाले हैं।जैसा कि मेंने पहले की पोस्ट में आपको बताया था, कि आप रोज धन और UC News पर पोस्ट आर्टिकल लिखकर मंथली अच्छी खासी कमाई कैसे कर सकते हैं।
लेकिन Daily Hunt इनसे थोड़ा अलग है, यहां पर आपको पोस्ट आर्टिकल लिखने नहीं होते हैं, बस आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए। जिस पर 70 से 90 के बीच अच्छी क्वालिटी में पोस्ट आर्टिकल होने चाहिए।
फिर हम अपने ब्लॉग और अपनी कुछ जानकारी डेलीहंट को देते हैं। फिर वह हमारी साइट को उनकी साइट से कनेक्ट करते हैं, और जब हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखेंगे, तो हमारी पोस्ट उनके ब्लॉग पर भी पब्लिश होगी। और हमारे ब्लॉग पर भी पब्लिश होगी।
इससे हमें दो फायदे होते हैं, एक तो हम अपने ब्लॉग से भी कमा पाएंगे। और साथ ही हम डेलीहंट से भी पैसे कमाएंगे। क्योंकि हमारी लेखी गई पोस्ट वहां पर भी पब्लिश होगी। और वहां से हमारे ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आएगा और उस अच्छे ट्रैफिक के कारण हम गूगल ऐडसेंस से अच्छे पैसे कमाएंगे।
यह भी पढेंः " चोरी हुए Mobile Phone को Block कैसे करें "
" अपने Mobile IMEI Number का पता कैसे लगाये, जान लीजिए काम आएगा "
" Mobile से Video Editing कैसे करें | 6 Best App के बारे में जाने "
" Mobile Phone से Virus Delete कैसे करें | 4 Best Application "
" मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप | 6 बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिटर "
Dailyhunt पर News कैसे होगी पब्लिश
दोस्तों आपने rss feed के बारे में तो सुना ही होगा, यदि नहीं सुना है। तो जान लीजिए, rss feed के जरिए हम किसी भी साइट की Categories को अपने ब्लॉग से कनेक्ट कर सकते हैं। और फिर उस पर जब पोस्ट Publish होंती हैं, वह हमारे Blog पर ऑटोमेटिक पब्लिश हो जाती हैं। जिसे हम Auto Blogging कहते हैं।ऐसे ही जब आप अपने ब्लॉग और अपनी कुछ जानकारी डेलीहंट को देंगे। तो वह आपसे संपर्क करेंगे, और फिर आपकी साइट को उनकी साइट से कनेक्ट करके आपकी पोस्टों को उनके साइट पर पब्लिश करेंगे।
यदि आप अपनी पोस्ट में अपने ब्लॉग की अन्य पोस्टों का लिंक भी देते हैं। तो डेलीहंट से आपके ब्लॉग पर बहुत अच्छा ट्रैफिक प्राप्त होगा और आप उस ट्रैफिक से अच्छी कमाई करेंगे।
और इससे यह फायदा भी होगा, आपके ब्लॉग का अच्छा खासा प्रचार भी हो जाएगा, जिससे आपके ब्लॉग को लोग जानने लगेंगे।
और इससे यह फायदा भी होगा, आपके ब्लॉग का अच्छा खासा प्रचार भी हो जाएगा, जिससे आपके ब्लॉग को लोग जानने लगेंगे।
डेलीहंट से संपर्क कैसे करें, और अपनी क्या जानकारी दें?
No. 1: Daily Hunt से संपर्क करने के लिए आपके पास उनका एक ईमेल एड्रेस होना चाहिए। तो आप यह yourfriends@dailyhunt.in ईमेल एड्रेस कॉपी कर ले।No. 2: अब आप अपने डिवाइस में जीमेल एप ओपन करें, और उसमें अपना वह अकाउंट चूने। जिस अकाउंट के जरिए आप Daily Hunt पर ईमेल करना चाहते हैं, उनसे जुड़ने के लिए।
No. 3: फिर gmail app में नीचे की और
तो ऊपर इमेज में दी गई जानकारी के अनुसार आप अपनी जानकारी भरें, और डेलीहंट को ईमेल भेज दे।
No. 4: इसके बाद Daily Hunt आपको कभी भी कॉल कर सकता है या फिर मेल कर सकता है और आपसे कोई और जानकारी मांग सकता है।
या एक मेल भेजकर आपको कुछ और स्टेप्स फॉलो करने के लिए कह सकता है। ताकि वह आपकी साइट को उनके साइट से जोड़ सके, और आपकी साइट पोस्ट को उनकी साइट पर पब्लिश कर सकें।
और ध्यान दीजिए यहां पर आपको अपनी जानकारी बिल्कुल सही-सही देनी है, नहीं तो Daily Hunt आप को स्वीकार नहीं करेगा।
शायद आपको पसंद आए:
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पोस्ट पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है, तो बेझिझक आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
bahut hi badhiya prayas aur naye articles post kijiye sir
जवाब देंहटाएंOK dhanyavad 💞
हटाएंmera blog hai Compc .in jarur visit kare
जवाब देंहटाएंaapka blog "dailyhunt se paise kaise kamaye" par 1st me rank kar rha hai
Congratulations bro
Apke Comment ke liye dhanyavad
हटाएंमेरे डैश बोर्ड पर 40 व्यू दिखा रहा है जबकि मेरी एक अकेली वीडियो पर 12000 व्यू है कौन सा असली माना जाएगा
जवाब देंहटाएंजिस पर आंख बनी है या जिस पर उंगली
ये डेली हंट की बात कर रहा
जिस पर आँख बनी है वह सही होगा।
हटाएंMain ek news web portal chalana chahta hun , ise news hunt se paise aayenge kya ? News hunt jaise aur koun koun se platform hai jo paise dete hai jispe news publish kiye ja sakte hai .
जवाब देंहटाएंशायद आपको roz dhan प्लेटफ़ॉर्म पसंद आ सकता है, इस पर आप विमिडिया लेखक के रूप में जुड़ सकते हैं, और न्यूज पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं।
हटाएंपोस्ट का लिंक नीचे दिया गया है।
Roz Dhan Rozbuzz wemedia Se Judhe & Month 30,000 Kamaye
कितने व्यू पर कितने रुपए मिलते है ??
जवाब देंहटाएंयहां पर आपको आपके कंटेंट के व्यू और उसको उपयोगकर्ता कितना पसंद करते हैं, कितना शेयर करते हैं। और कमेंट करते हैं, या नहीं इस हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं।
हटाएंइसके साथ ही डेलीहंट की वजह से आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक बढ़ता है। जी हां यदि आपकी ब्लॉग पोस्टों में आपके ब्लॉग की और अन्य पोस्ट के लिंक होते हैं, तो उपयोगकर्ता उन पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आ सकते हैं, और उन्हें पढ़ सकते हैं। और इससे आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक बढ़ता है।
जिससे आप अपने ब्लॉग और डेलीहंट दोनों से अच्छे पैसे कमा पाते हैं।
धन्यवाद !
Sir
जवाब देंहटाएंSir mai 4days pahle account bsnaya hu abhi mera views 3.5k Mata hai like 150 to an kya kru sir.
जवाब देंहटाएंसर क्या हम डेलीहंट पर कॉपीराइट वीडियो और फोटो पोस्ट कर सकते हैं
जवाब देंहटाएंसलाह के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएंPls visit my site also
https://thedifferentkindsofthought.co.in/
https://harkhabarlive.blogspot.com/?m=1
जवाब देंहटाएं