Blog theme mobile me edit kaise Kare | browser & mobile apps
Post Update: जनवरी 19, 2021
ब्लॉग थीम को मोबाइल में एडिट कैसे करें ?
आज की खास बातें:
० ब्लॉग html / थीम को मोबाइल में एडिट कैसे करें ?
० ब्लॉग html थीम को एडिट करने का बेस्ट एप्स कौन सा है ?
० एचटीएमएल / थीम को कौन से ब्राउज़र में एडिट कर सकते हैं ?
|
जब किसी ब्लॉगर के पास अपना लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता है और वह एक ब्लॉग बना लेता हैं। तो उस ब्लॉगर का बस यही सवाल होता है, कि मोबाइल पर ब्लॉग थीम को आसानी से एडिट कैसे करें। और वह ऐसा सवाल इसलिए पूछते हैं, क्योंकि ब्लॉग थीम मोबाइल पर आसानी से एडिट नहीं हो सकती हैं।
लेकिनः 2020 में ब्लॉगर के नए अपडेट ने सब कुछ बदल दिया है। अब आप मोबाइल फोन से भी बड़ी आसानी से अपने ब्लॉगर थीम में कोड पेस्ट कर सकते हैं, और बहुत कुछ बदलाव कर सकते हैं।
यदि आपका एंड्राइड फोन कुछ ज्यादा ही छोटा है, तो आप नीचे दिए गए यह तरीके अपना सकते हैं।
1. क्रोम ब्राउजरः अगर आप अपने ब्लॉगर थीम को किसी अन्य ब्राउज़र में एडिट या संपादित करतेे हैं। तो हो सकता है, कि आपका फोन हैंग करता हो, या अन्य समस्याएं आती हो।
इसलिए मैं आपको सुझाव देता हूं, कि आप अपने ब्लॉग को क्रोम ब्राउजर में अपडेट करें। यह सुरक्षित और तेज है। और आप इसमें आसानी से अपने ब्लॉग थीम को भी एडिट कर सकते हैं।
A. आपका एंड्रॉयड 4G डिवाइस होना चाहिए।
B. आपके फोन की रैम कम से कम 2GB या 3GB तक होनी चाहिए।
तो दोस्तों अगर आपका एंड्रॉयड फोन ऊपर बताई गई खूबियों को पूरा करता हैं, तो आप इस क्रोम ब्राउजर से मोबाइल फोन में आसानी से ब्लॉग एचटीएमएल थीम को एडिट कर पाएंगे।
और अगर आपके पास इससे भी छोटा एंड्राइड फोन हैं तो क्या करें, तो आप चिंता न करें। इसके लिए भी मेरे पास एक धमाकेदार उपाय हैं।
यह भी पढ़ेंः " अपने ब्लॉग में हमारे बारे में पेज कैसे बनाएं बेस्ट टिप्स 2019 "
" ब्लॉग सेटिंग में कस्टम रोबोट हेडर टैग्स को सेट अप कैसे करें "
" ब्लॉग वेबसाइट सेटिंग में custom robots.text फाइल कैसे ऐड करें "
2. Quick Edit: इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बड़ी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। आपके पास कितना भी छोटा एंड्राइड फोन हो, इस क्विक एडिट एप से आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग की थीम को एडिट कर सकते हैं। अब इस ऐप से हम ब्लॉग थीम को एडिट कैसे करेंगे, तो चलिए जानते हैं।
A. सबसे पहले आप इस Quick Edit ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर ले। Download apps
B. अब आप ब्राउज़र में अपने ब्लॉग को ओपन करें, ब्लॉग ओपन करने के बाद ब्लॉगर मेनू बार पर क्लीक करें और मेनूूबार में नीचे की ओर थीम - (theme) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
C. 'Theme' के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। उस पेज में आप ऊपर की ओर थ्री डॉट्स आई बटन पर क्लिक कर ले। और आपके सामने एक पॉप-अप विंडो ओपन होगा नीचे इस स्क्रीनशॉट में देखें
A. आपका एंड्रॉयड 4G डिवाइस होना चाहिए।
B. आपके फोन की रैम कम से कम 2GB या 3GB तक होनी चाहिए।
तो दोस्तों अगर आपका एंड्रॉयड फोन ऊपर बताई गई खूबियों को पूरा करता हैं, तो आप इस क्रोम ब्राउजर से मोबाइल फोन में आसानी से ब्लॉग एचटीएमएल थीम को एडिट कर पाएंगे।
और अगर आपके पास इससे भी छोटा एंड्राइड फोन हैं तो क्या करें, तो आप चिंता न करें। इसके लिए भी मेरे पास एक धमाकेदार उपाय हैं।
यह भी पढ़ेंः " अपने ब्लॉग में हमारे बारे में पेज कैसे बनाएं बेस्ट टिप्स 2019 "
" ब्लॉग सेटिंग में कस्टम रोबोट हेडर टैग्स को सेट अप कैसे करें "
" ब्लॉग वेबसाइट सेटिंग में custom robots.text फाइल कैसे ऐड करें "
2. Quick Edit: इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बड़ी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। आपके पास कितना भी छोटा एंड्राइड फोन हो, इस क्विक एडिट एप से आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग की थीम को एडिट कर सकते हैं। अब इस ऐप से हम ब्लॉग थीम को एडिट कैसे करेंगे, तो चलिए जानते हैं।
A. सबसे पहले आप इस Quick Edit ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर ले। Download apps
B. अब आप ब्राउज़र में अपने ब्लॉग को ओपन करें, ब्लॉग ओपन करने के बाद ब्लॉगर मेनू बार पर क्लीक करें और मेनूूबार में नीचे की ओर थीम - (theme) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
C. 'Theme' के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। उस पेज में आप ऊपर की ओर थ्री डॉट्स आई बटन पर क्लिक कर ले। और आपके सामने एक पॉप-अप विंडो ओपन होगा नीचे इस स्क्रीनशॉट में देखें

इस पॉपअप विंडो में Backup पर क्लिक करें, फिर आपके सामने एक और नया पॉपअप विंडो ओपन होगा। नीचे स्क्रीनशॉट में देखें।

तो इस पॉप-अप विंडो मैं डाउनलोड - (download) के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग की theme.xml फाइल को एंड्रॉयड स्टोरेज या एसडी कार्ड के फोल्डर में डाउनलोड कर लें। और थीम डाउनलोड करने के बाद इस पॉप-अप विंडो को close कर दें, और अपने ब्लॉग से बाहर निकल जाए।
D. अपने ब्लॉग से बाहर निकलने के बाद अपने एंड्राइड डिवाइस के फाइल मैनेजर में जाए फाइल मैनेजर में उस फोल्डर मैं जाए। जहां पर आपने ब्लॉग थीम की xml फाइल को डाउनलोड किया हैं। फोल्डर में जाने के बाद अपने ब्लॉग theme. XML फाइल पर क्लिक करें, और उसे Quick Edit एप्स में खोलें।
E. Theme-xml फाइल को क्विक एडिट ऐप में खोलने के बाद आप अपने मोबाइल डाटा कनेक्शन को बंद कर दे। "इंटरनेट डाटा कनेक्शन" बंद करने से क्या होगा, अगर आपका फोन बहुत अधिक हैंग करता है। तो इंटरनेट डाटा कनेक्शन बंद करने से कम हैंग होगा, इसीलिए मोबाइल डाटा कनेक्शन को बंद कर दें। इसके बाद आप अपने हिसाब से अपनी थीम में कुछ भी एडिट या चेंज करना चाहते हैं, उसे बड़ी आसानी से कर पाऐंगे। थीम एडिट करने के बाद आप अपनी थीम को सेव कर ले। थीम save करने की बाद, आपको वापस इस theme XML को अपने ब्लॉग में अपलोड करना हैं। तो ब्लॉग पर theme XML file अपलोड कैसे करें, तो चलिए जानते हैं।
D. अपने ब्लॉग से बाहर निकलने के बाद अपने एंड्राइड डिवाइस के फाइल मैनेजर में जाए फाइल मैनेजर में उस फोल्डर मैं जाए। जहां पर आपने ब्लॉग थीम की xml फाइल को डाउनलोड किया हैं। फोल्डर में जाने के बाद अपने ब्लॉग theme. XML फाइल पर क्लिक करें, और उसे Quick Edit एप्स में खोलें।
E. Theme-xml फाइल को क्विक एडिट ऐप में खोलने के बाद आप अपने मोबाइल डाटा कनेक्शन को बंद कर दे। "इंटरनेट डाटा कनेक्शन" बंद करने से क्या होगा, अगर आपका फोन बहुत अधिक हैंग करता है। तो इंटरनेट डाटा कनेक्शन बंद करने से कम हैंग होगा, इसीलिए मोबाइल डाटा कनेक्शन को बंद कर दें। इसके बाद आप अपने हिसाब से अपनी थीम में कुछ भी एडिट या चेंज करना चाहते हैं, उसे बड़ी आसानी से कर पाऐंगे। थीम एडिट करने के बाद आप अपनी थीम को सेव कर ले। थीम save करने की बाद, आपको वापस इस theme XML को अपने ब्लॉग में अपलोड करना हैं। तो ब्लॉग पर theme XML file अपलोड कैसे करें, तो चलिए जानते हैं।
ब्लॉग पर थीम अपलोड कैसे करें ?
• अपने ब्लॉग पर Quick Edit App से एडिट की गई अपने ब्लॉगर थीम को वाापस अपने ब्लॉग पर अपलोड करने के लिए अपने ब्लॉग पर जाएं।• फिर ब्लॉगर में मेनू बार पर क्लिक करें और मेनू बार में Theme पर जाएं।
• फिर थीम पेज में थ्री डॉट्स ፧ आई बटन पर क्लिक करें, और पॉपअप विंडो में Restore विकल्प पर क्लिक करें।

• फिर अगले पॉपअप विंडो में Upload विकल्प पर क्लीक करें और जहा पर भी आपकी ब्लॉग Theme XML हैं, उसे चुने। और अपने ब्लॉग पर अपलोड करें।

तो ऐसे आप अपने ब्लॉग की थीम को Quick Edit App में संपादित कर सकते हैं। और वापस अपने ब्लॉग पर अपलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः " ब्लॉगर वेबसाइट को वेबसाइट की तरह डिजाइन कैसे करेें "
" Blogger blog settings meta tags me Keywords kaise banaye "
" ब्लॉग वेबसाइट की पोस्ट को गूगल सर्च में सबसे आगे कैसे लाएं "
तो दोस्तों आज की पोस्ट बस इतनी ही। और मुझे उम्मीद है, कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और अगर आपको पोस्ट पसंद आई हैं, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें, और मुझे कमेंट करें, कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें
क्या आपने इस पोस्ट पर अपना 'Comment' किया है, यदि (नहीं) तो अभी करें।
आपके विचार सार्वजनिक है।
" धन्यवाद "